गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से दिया वनों को आग से बचाने का संदेश

गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से दिया वनों को आग से बचाने का संदेश
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 17 मार्च : 
वनों को आग से बचाने और इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से एक विशेष अभियान आरंभ किया है।

 इस अभियान के तहत सोमवार को विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत सासन और ग्राम पंचायत दड़ूही में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इन लोक कलाकारों ने लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की।

इन जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।