नीट की परीक्षा में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों मारी बाजी
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --05 जून
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों नीट परीक्षा के घोषित परिणाम में बेहतर प्रर्दशन करते हुए बाजी मारी है। स्कुल के 10 छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। स्कुल की प्रिंसिपल देवेंद्र साहनी ने बताया कि परीक्षा में महक व वरुण ने उच्तम स्थान प्राप्त किया है और चार छात्रों ने सरकारी कॉलेजों में अपना स्थान सुनिश्चत किया है इसका श्रेय विद्यार्थियों ने अपने माता.पिता और अरिहंत अकादमी के पूरे स्टाफ को दिया हैं ।
प्रिंसिपल देवेंद्र साहनी ने बताया कि विद्यार्थियों ने देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माने जाने वाले नीट को पास करने के लिए दो साल के क्लास रूम प्रोग्राम को ज्वाइन किया। अरिहंत अकादमी ने हमे सामग्री और कोचिंग दोनों में मदद की है। विद्यार्थियों को समय समय पर प्रोत्साहन दिया है।
विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन ने कहा सफलता के लिए छात्रों को बधाई दी है।