अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जुलाई :
टीबी मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत टीबी उन्मूलन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुये उपायुक्त सिरमौर प्रिंयका वर्मा, दो टीबी मरीजो के लिए नि-क्षय मित्र बनी है। गौरतलब है कि जिला सिरमौर में लगभग 650 के करीब टीबी रोगी उपचार ले रहे है । उपायुक्त, जिला सिरमौर ने समाज के समृद्ध और समाजसेवी वर्ग को नि-क्षय मित्र बनने का आवाहन किया है। नि-क्षय मित्र द्वारा टीबी रोगियों को न्यूट्रिशन किट व जरूरी दवाइयों को उपलब्ध करवाया जाता है ताकि टीबी के रोगी न्यूटिशन किट व जरूरी दवाइयों का प्रयोग कर जल्द से जल्द इस बीमारी से ठीक हो सके और अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर सके । इसके साथ ही उपायुक्त महोदया द्वारा लोगो से अपील की गई है कि यदि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी हो, शाम के समय बुखार आ रहा हो, भूख नहीं लग रही हो, शरीर में कही पर गांठे हो तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच करवायें ताकि टीबी की बीमारी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके और इसका तुरन्त उपचार शुरू किया जा सके ।
आप भी नि-क्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों को मानसिक और सामाजिक सहायता प्रदान कर सकते है । उपायुक्त ने बताया कि नि-क्षय मित्र बनने के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकती है या फिर निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 अथवा 104 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।