नाहन में रन फ़ॉर यूनिटी का हुआ आयोजन..... भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोह पुरुष को श्रद्धा सुमन किए अर्पित,
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 29 अक्तूबर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के मद्देनजर भाजपा ने विभिन्न स्थानों पर आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। इसी कड़ी में नाहन में यह कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता ने शहीद स्मारक के समीप सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सरदार वल्लभभाई पटेल का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आहावान पर इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से सरदार सरोवर में दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें
बड़ी श्रद्धांजलि दी है उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ऐसे शख्स थे जिन्होंने पूरा जीवन देश के बलिदान में लगा दिया और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया वहीँ 1947 में जब देश आजाद हुआ तो एकता के सूत्र में पिरोने के लिए सैकड़ो छोटी बड़ी रियायसते देश में थी और सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से इन सभी छोटी बड़ी रियासतों को भारतीय लोकतंत्र में शामिल किया गया।