नाहन में 31 साल के युवक को सन्दिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश कब्जे में ली...

नाहन में  31 साल के युवक को सन्दिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश कब्जे में ली...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 मई :  

शुक्रवार को शहर के मोहल्ला अमर पुर निवासी एक 31 साल के युवक की सन्दिग्ध अवस्था Ajit मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि
 
मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर निवासी 31 वर्षीय सूरज पुत्र रमेश कुमार पिछले 2 साल से बीमार चल रहा था। सुबह वक्त सूरज एक बार उठने के बाद दुबारा सो गया। करीब 11 बजे नाश्ता करने के लिए उसको उठाया गया लेकिन सूरज नही उठा। 

एसपी ने बताया कि परिवार वाले तत्काल उसको मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले कर गए।जहाँ डॉक्टरो ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।