किसान सभा 9 जुलाई 2025 को नाहन मे करेगी विरोध प्रदर्शन.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 07 जुलाई :
9 जुलाई 2025 को किसान सभा जिला मुख्यालय नाहन पर विरोध प्रदर्शन करेगी। किसान सभा महासचिव व जिला अध्यक्ष ने बताया की सैंकड़ो की संख्या मे किसान रैली मे हिस्सा लेंगे।
सभी किसान परिवारों को 5 बीघा जमीन दी जाए, किसानो की बेदखली तुरंत रोको, किसानो के कब्जे बहाल करो, वन संरक्षण कानून 1980 मे संशोधन करो, स्मार्ट मीटर की नीति वापिस लो, जिला की सरकारी मंडियों मे फसलो की खरीद सुनिश्चित करो, जिला मे क़ृषि आधारित उद्योग स्थापित किया जाए, जिला मे सार्वजनिक सेवाओं बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए मुद्दों को लेकर सरकार व जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया जायगा तथा भविष्य मे इन मुद्दों पर जिला मे संघर्ष तेज किया जायगा।