उपायुक्त जतिन लाल ने सुनीं एकल नारी शक्ति संगठन की समस्याएं, त्वरित और प्रभावी समाधान का दिया आश्वासन
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ग़रीब बच्चों के लिए उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कोचिंग सुविधा ज़िला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में उनका भविष्य सुरक्षित एवं सुदृढ़ हो सके।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य एकल नारियों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।
उपायुक्त ने सभी उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनके हितों की रक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा उनकी समस्याओं का तेज़, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर एकल नारी संगठन से जुड़ी रजनी, सोनिका, नीलम और मीना सहित अन्य उपस्थित रहीं।



