नारी तू नारायणी कार्यक्रम में, नाहन की ख़ुशनुमा को सीएम के हाथों मिला सम्मान

नारी तू नारायणी कार्यक्रम में, नाहन की ख़ुशनुमा को सीएम के हाथों मिला सम्मान

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 10 दिसंबर :

हाल ही में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम नारी तू नारायणी में नाहन निवासी खुशनुमा को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथों पुरस्कृत किया गया है। नाहन के मोहल्ला बगीची निवासी खुश नुमा को यह सम्मान महिला सह शक्तिकरण व महिलाओं से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए मिला है।
 

46 वर्ष की अविवाहित खुशनुमा ने अपने परिवार और समुदाय के लिए अद्वितीय कार्य किए हैं। उनके संघर्ष और समर्पण की कहानी हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।खुशनुमा ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी पढ़ाई पूरी की और स्वयं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया। परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य होने के नाते, उन्होंने अपने बीमार पिता और बहनों की जिम्मेदारियां संभालीं। उन्होंने न केवल अपनी दोनों बहनों की शादी कराई बल्कि अपनी बहन के बेटे की परवरिश और शिक्षा का जिम्मा भी उठाया।खुशनुमाराष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत एक सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (CRP) के रूप में काम कर रही हैं।

उनके प्रयासों से 120 महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) और 5 क्षेत्र स्तरीय संघ बनाए गए। वह महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता दिलाने के लिए वित्तीय समावेशन, उद्यमिता विकास, और ब्रांडिंग जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

खुशनुमा का काम केवल आर्थिक सुधार तक सीमित नहीं है; उन्होंने सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता रैलियों और अन्य सामुदायिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री ने खुशनुमा की तारीफ करते हुए कहा, “खुशनुमा जैसी महिलाएं समाज में बदलाव की प्रतीक हैं। उनका संघर्ष और योगदान अन्य महिलाओं को प्रेरित करेगा।”