नशा निवारण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अक्स न्यूज लाइन सोलन 12 दिसंबर :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से गत दिवस राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में नशा निवारण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार ने दी।
डॉ. अमित रंजन तलवार ने कहा कि युवाओं में नशे का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है, वह चाहे फिर बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब, भांग, गांजा, अफीम, चिट्टा व अन्य मादक पदार्थ हो। उन्होंने कहा कि नशे से कैंसर, सांस का रोग, दिल की बीमारी, फेफड़ों के रोग, कमजोर हडिड्यां इत्यादि रोगों का खतरा बना रहता है।
उन्होंने कहा कि नशे में लिप्त बच्चों की पहचान करना आवश्यक है ताकि उनका शीघ्र उपचार हो सके। किसी भी कार्य में एकाग्रता बनाए रखने में असमर्थता, निरंतर हाथों एवं शरीर में कंपन, चिड़चिड़ापन, नींद न आना, दोस्तों एवं परिवार से दूरी, जीवन के प्रति नकारात्मक सोच, अत्याधिक विनम्र या आक्रामक होना, चोरी करना तथा गुम-सुम रहना इसके लक्षण हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह कि उक्त किसी भी लक्षण को समझें और शीघ्र उपचार आरम्भ करवाएं।
डॉ. अमित रंजन तलवार ने युवाओं से आग्रह किया कि नशे को न कहना सीखें, नशा करने वालों से दूर रहें, रचनात्मक कार्य व खेलकूद गतिविधियों में भाग लें, अभिभावक बच्चों के साथ पर्याप्त समय बिताएं, खान-पान व जीवनशैली में सुधार करें, नशे के लिए किसी भी दोस्त व सहकर्मी के दबाव में न आएं। उन्होंने कहा कि नशा एक क्षणिक सुख है, युवा इससे दूर रहें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में कार्य करते रहें। इस अवसर पर बी.सी.सी. समन्वयक राधा चौहान एवं स्वास्थ्य शिक्षिका पदमिनी नेगी सहित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के प्रधानाचार्य जरनेल सिंह, अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।




