अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला 21 जूनः
विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि 23 जून को 33/11 केवी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिंद्रा, दाडनू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बंनोरडू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खरोता, धलूँ, तंगरोटी, रमेड़, सेराथाना, 53 मील, रौंखर, रजियाणा, बलधर आदि क्षेत्रों में दोपहर 12ः00 बजे से 03ः00 बजे तक बिजली लाइन के बदलाव के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्वसाधारण जनता से बिजली विभाग को सहयोग करने की अपील भी की है।