SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में किया धरना प्रदर्शन
अक्स न्यूज लाइन शिमला 4 अप्रैल :
इस धरने में बात रखते हुए परिसर सचिव सनी सेक्टा ने कहा की यह सीधे तौर पर ST के छात्रों के अधिकारों का हनन है व ST के छात्रों को शिक्षा के समान अधिकार से दूर किया जा रहा है इसके साथ संविधान की भी अवहेलना की जा रही है और विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के साथ-साथ यूजीसी के नियमों को भी दरकिनार किया जा रहा है।
अतः वाणिज्य विभाग में जो ST की सीट को खत्म करके सामान्य छात्र को अवैध दाखिला दिया गया है उस दाखिले को रद्द किया जाए व साथ ही साथ जो अधिकारी इस भ्रष्टाचार शामिल है उनसे इस्तीफा लिया जाए और इस विभाग के विभागाध्यक्ष को पद से हटाया जाए। इसके साथ -साथ जितने भी इससे पहले पीएचडी प्रवेश के अंदर धांधलीय हुई है या फिर पीएचडी में गलत तरीके से सबमिशन करवाई जा रही है उन सब पर संज्ञान लिया जाए और उसके अंदर शामिल सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अन्यथा SFI सभी छात्रों को इकट्ठा करते हुए एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार होगी।