गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

पमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आती बड़ोल पंचायत के जलाड़ी गांव में एक दोमंजिला मकान में आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। 

 जानकारी के अनुसार मकान में रखे गैस सिलैंडर ने अचानक आग पकड़ ली इस दौरान पूरा घर आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोग काफी समय तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन जब गैस सिलैंडर फटा तो उसके बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिसे बुझाने में वे नाकाम रहे।

गनीमत यह रही कि इस दौरान घर के सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए थे, जिसके चलते कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। 

तहसीलदार गोपाल मुखिया ने कहा कि नायब तहसीलदार हरिपुरधार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक आग की इस घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।