देवराज बने आदर्श संस्था के पच्छाद प्रभारी

देवराज बने आदर्श संस्था के पच्छाद प्रभारी

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  03 मई :  
आदर्श संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत परमार ने प्रेस को दिए ब्यान में कहा कि आदर्श संस्था का एक ही उदेश्य है कि पुरे प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से दूर करना है। इसके लिए आदर्श संस्था पूरे प्रदेश के हर जिलों में जाकर संस्था  की जिला कार्यकारिणी को बनाएगी व उसके बाद जिला की कार्यकारिणी के बाद हर उपमंडल स्तर पर भी कार्यकारणी का गठन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश कार्यकारिणी ने निर्णय लिया गया है कि जिला सिरमौर के पच्छाद से इसका शुभारंभ किया जा रहा है.जिसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा देवराज शर्मा को पच्छाद उपमंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

उन्होंने कहा कि देवराज शर्मा वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी के मुख्य प्रेस सचिव के पद पर दायित्व सोपा गया है।उन्होंने प्रेस को दिए बयान में कहा कि आज प्रदेश का युवा, युवतियाँ नशे की लत में पढ़ते जा रहे हैं जिसके लिए संस्था का प्रयास रहेगा की नशे के कारोबारी के कारोबार को जड़ से खत्म करना है। क्योंकि आज प्रदेश में नशा बेचने के बड़े कारोबारी अपना धंधा चल रहे हैं इन कारोबारी को सरकार व प्रशासन के माध्यम से जेल में भेजना संस्था का मुख्य लक्ष्य है ताकि प्रदेश में आने वाले समय में नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि इसमें जहां उन्हें प्रदेश सरकार का सहयोग मिल रहा है वहीं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पंचायत स्तर पर जाकर इस कारोबार को खत्म करने का निर्णय लिया है।संस्था के सदस्य पंचायत स्तर पर जाकर पंचायत की ग्राम सभा में लोगों को जागरूक करेंगे व उन्हें अपने बच्चों को कैसे नशे से दूर रखा जाए इसको लेकर जानकारियां दी जाएगी।