तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न नशे को हराने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक - डॉ. शांडिल
अक्स न्यूज लाइन सोलन, 22 सितम्बर :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि खेल-कूद गतिविधियां युवाओं को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण हैं। डॉ. शांडिल आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह को समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
तीन दिवसीय इस खेल-कूद प्रतियोगिता में सोलन ज़िला के 46 स्कूलों की 543 छात्राएं वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, योग तथा शतरंज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास में युवा शक्ति महत्वपूर्ण है और युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही नशे की चुनौती से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक, अध्यापक, मित्र और समाज की एकजुटता ही नशे को हरा सकती है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को अपनी दिनचर्या में जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण स्त्रोत है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है तथा सभी विद्यालयों में खेल गतिविधियों के लिए आधारभूत संरचना को विकसित किया जा रहा है ताकि प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि चरणबद्व तरीके से पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया।
वालीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
उप विजेता रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दभोटा विजेता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट उप विजेता तथा गुरू नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना ज़िला विजेता रहे।
खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छावशा विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देलगी उप विजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफटु विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दानोघाट उप विजेता रहे। योग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चामियां विजेता तथा राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन उप विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चायल विजेता रहे।