तापमान में गिरावट के चलते प्राईमरी स्कूलों के समय में बदलाव - डीसी

तापमान में गिरावट के चलते प्राईमरी स्कूलों के समय में बदलाव - डीसी

ऊना, 24 दिसम्बर - तापमान में लगातार गिरावट होने के चलते बेहद ठंडे मौसम को मध्यनज़र रखते हुए जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए जिला के सभी प्राईमरी स्कूलों के खुलने और बंद करने की समय सारणी में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि जिला में सभी सरकारी और निजी प्राईमरी स्कूलों के लिए प्रातः 9.30 बजे से सायं 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। राघव शर्मा ने बताया कि ये आदेश छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। राघव शर्मा ने बताया कि ये आदेश सोमवार 26 दिसम्बर से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेंगे।