23 वर्षीय तनुज का नारायणगढ़ में पुलिस ने लावारिस मानकर कर दिया था अंतिम संस्कार, 4 महीने बाद सोमवार को मिली सूचना: टुटा दुखों का पहाड़..

23 वर्षीय तनुज का नारायणगढ़ में पुलिस ने लावारिस मानकर कर दिया था अंतिम संस्कार, 4 महीने बाद सोमवार को मिली सूचना: टुटा दुखों का पहाड़..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 4 अगस्त : 

नाहन शहर के कच्चा टैंक बस स्टैंड के साथ मार्किट में गोलगप्पे बेचने वाले एक गरीब परिवार के 4 महीने पहले लापता हुए  लाडले 23 साल के तनुज की घर वापसी की डोर आज उस वक्त टूट गई जब आज सोमवार को परिवार को पुलिस ने सूचित किया कि लापता हुए तनुज को तो हरियाणा के नारायण गढ़ कस्बे में पुलिस ने कोई पहचान होने के कारण लावारिस मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था जिसकी घर वापसी की इंतजार आप कर रहे हैं। यह सूचना सुनते ही परिवार में मातम छा गया और तनुज के माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि कच्चा टैंक निवासी 23 साल के तनुज के लापता होने की रिपोर्ट कच्चा टैंक पुलिस चौकी में 13 अप्रैल को तनुज के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी  जोकि 11 अप्रैल को करीब 1 बजे बस स्टैंड से लापता हो गया था।

एसपी ने बताया कि पुलिस की लंबी जांच, हरियाणा के नारायण गढ़ कस्बे में टीम द्वारा हरियाणा पुलिस का लावारिस लोगों को लेकर रिकॉर्ड  खंगालने के बाद पता चला कि तनुज   की लाश उसी दिन 11 अप्रैल को हरियाणा पुलिस में एक पेट्रोल पंप के टायलेट से रिकवर की थीं। हरियाणा पुलिस ने पहचान न होने के कारण तनुज को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

एसपी ने बताया कि उस वक्त पुलिस को तनुज की लाश के पास एक सिरिंज भी मिली थी। नेगी ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

नेगी ने बताया कि बीते दिन एक बार फिर तनुज लापता मामले में पुलिस टीम नारयण गढ़ भेजी गई थी। सीसीटीवी फुटेज व लावारिस लोगों के अंतिम संस्कार का रिकॉर्ड देखने के बाद यह जानकारी मिली । उन्होंने बताया कि हसिरमौर पुलिस ने तनुज की फ़ोटो व उसके कपडे आदि से शिनाख्त की है।