जिला सिरमौर अंडर- 19 लड़कों की क्रिकेट टीम का चयन : ट्रायल 20 अप्रैल को राजगढ़ में....

जिला सिरमौर अंडर- 19 लड़कों  की क्रिकेट टीम का चयन : ट्रायल 20 अप्रैल को राजगढ़ में....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  19 अप्रैल :  
लड़कों की टीम का चयन करने जा रहा है। इसके लिए ट्रायल आगामी 20 अप्रैल को गुरुकुल पीच वेली स्कूल, राजगढ़ के मैदान पर किया जाएगा। यह जानकारी जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के  महासचिव राजेन्द्र बब्बी द्वारा साझा की गई है।

संघ के पदाधिकारियों ने इच्छुक और योग्य खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सुबह 10 बजे तक गुरुकुल स्कूल के मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। पंजीकरण की प्रक्रिया मैदान पर ही शुरू की जाएगी, जिसके तुरंत बाद खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयन में मुख्य रूप से बल्लेबाजी,

गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को अपना खेल किट साथ लाना अनिवार्य है।
जिला सिरमौर क्रिकेट संघ अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपनी अंडर-19 चयनित खिलाड़ियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर नाहन में आयोजि  
त होगा, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार करना है। प्रशिक्षण शिविर की तिथियों की घोषणा चयन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद की जाएगी।

महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने इस चयन प्रक्रिया और आगामी प्रशिक्षण शिविर के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और जिला सिरमौर का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और प्रदर्शन-आधारित होगी, ताकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का ही चयन सुनिश्चित किया जा सके।