दिल्ली से घुमने आए पर्यटन की किन्नौर में मौत, 150 मीटर गहरी खाई से शव बरामद हुआ..

दिल्ली से घुमने आए पर्यटन की किन्नौर में मौत, 150 मीटर गहरी खाई से शव बरामद हुआ..

 अक्स न्यूज लाइन, शिमला  19 अप्रैल :  
जिला किन्नौर में एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली से घुमने आए एक पर्यटक को मौत हो गई। हयह हादसा बीते शुक्रवार को तड़के 4 बजे के करीब रोघी गांव के नजदीक सुसाइड प्वाइंट पर हुआ। पर्यटक की पहचान दिवेश मान पूत्र प्रेम कुमार निवासी अशोक विहार, दिल्ली के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दिवेश मान गुरुवार रात कल्पा के एक निजी होटल में रुके थे और शुक्रवार को टैक्सी से रोला ढांक घूमने गए थे। टैक्सी चालक फूल सिंह ने बताया कि दिवेश जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो उन्होंने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद चालक ने घटनास्थल पर जाकर खोजबीन की, जहां उन्हें दिवेश लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरे हुए मिले।

चालक ने तुरंत 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही कल्पा थाना प्रभारी प्रवीन कुमार, एएसआई राकेश और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने दिवेश के परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है और टैक्सी चालक से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।