जिला में टीबी के 675 केस एक्टिव,जिला में सर्वे के लिए 5 टीमों का किया गठन सैंपल की अलग-अलग स्तर पर की जा रही जांच

जिला में टीबी के 675 केस एक्टिव,जिला में सर्वे के लिए 5 टीमों का किया गठन सैंपल की अलग-अलग स्तर पर की जा रही जांच

केंद्र और प्रदेश सरकार के टीबी मुक्त अभियान के तहत सिरमौर जिला में क्षय रोग मुक्त सबनेशन सर्टिफिकेशन के लिए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के लिए जिला में 5 टीमों का गठन किया गया है सर्वे का मुख्य मकसद टीबी के एक्टिव मामलों को भी तलाशना है।
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि विभाग द्वारा गठित की गई टीमें लोगों के घर घर जाकर जांच कर रही है और लक्षण पाए जाने पर लोगों के थूक (sputam) के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है। 
उन्होंने बताया कि जिला में 13 स्थानों पर इन सैंपल की जांच की जा रही है। सैंपल की जांच माइक्रोस्कोप और सीबीनाट टेस्ट के माध्यम से की जा रही है। टीबी के केस रोज बदलते रहते हैं परंतु अभी तक जिला में 675 टीबी के एक्टिव मामले हैं। जिनका विभाग की निगरानी में इलाज चल रहा है।