जहालमा नाला में आए भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हुए भूमि का निरीक्षण किया जनजातीय विकास मंत्री ने....

जहालमा नाला में आए भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हुए भूमि का निरीक्षण किया जनजातीय विकास मंत्री ने....

अक्स न्यूज लाइन --   केलांग  04 अगस्त   - 2023
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री नेगी ने शुक्रवार को जहालमा नाला
में आए भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हुए भूमि का निरीक्षण किया । उन्होंने पंचायत
प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणो से बातचीत कर के उनकी समस्याओं को सुना । उन्होंने
कहा कि जहालमा नाले के दोनों छौर पर तटीकरण के लिए 23 करोड की
डी.पी.आर बन कर तैयार कर दी गई है । इसकी मंजूरी मिलते ही तटीकरण का
कार्य आरम्भ किया जाऐगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन किसानों की
भूमि बाढ़ भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई है और उनकी फसल को नुकसान
हुआ है उन्हें तुरन्त फोरी तौर पर राहत दी गई है। फसल का नुकसान का
आंकलन के पश्चात उन्हें उचित मुआबजा सरकार की तरफ से दिया जाऐगा।
जहालमा नाले में भारी भू-स्खलन के कारण सिंचाई कुहलें भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
उन्होने अधिकारियों को आदेश दिये जब तक क्षतिग्रस्त क ुहल ठीक नही
होती तब तक लिफट सिंचाई पम्प योजना स्वीकित प्रदान की गई ।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने बाढ़ भू-स्खलन की क्षतिग्रस्त हुए
जहालमा, गोहरमा, जुण्डा, हालिंग तथा फूडा पांच कुहलों के निमार्ण के लिए 15 लाख
रूपये स्वीकृत किये। उन्होंने बताया कि कुहल के निमार्ण के लिए तीन-तीन लाख
रूपये से कार्य किया जाऐगा।
मंत्री ने थिरोट विद्युत परियोजना तथा थिरोट निमार्णाधीन वरिष्ठ माध्यामिक
पाठशाला भवन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिये कि
सितम्बर, अक्तूबर तक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करें ।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री के पांगी दौरे के रवाना होने से पूर्व
एकलब्य स्कूल कुकुमसेरी का निरीक्षण किया तथा बच्चों से पढ़ाई,खानपान तथा
रहन-सहन के बारे में बातचीत की।
इस से पूर्व ग्राम पंचायत जहालमा पहुंचने पर ग्रामिणों ने मंत्री तथा स्थानीय
विधायक का स्वागत किया ।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, उपमंडल
अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा, उपमंडल अधिकारी उदयपुर केश्व राम, जिला परिषद
अध्यक्षा अनुराधा राणा सहित विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।