सरकार राज्य महिला आयोग अध्यक्षा का पद भरने में नाकाम, 3 साल से रिक्त पड़ा, जनवादी महिला समिति ने जताई चिंता.

सरकार राज्य महिला आयोग अध्यक्षा का पद भरने में नाकाम, 3 साल से रिक्त पड़ा, जनवादी महिला समिति ने जताई चिंता.

अक्स  न्यूज  लाइन शिमला 19 मार्च :

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी  हिमाचल प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष का पद पिछले तीन वर्ष से खाली होने  पर चिंता व्यक्त करती है। इस आयोग की स्थापना महिलाओं के खिलाफ अपराध,अत्याचार और दूसरे महिला हिंसा  से सम्बंधित  मुद्दे और समस्याओं  का निपटारा करने के लिए  की गई है। सरकार एक तरफ तो महिलाओं के उत्थान की बात करती है। दूसरी तरफ जो महिलाएं  इन समस्याओं से पीड़ित है वह सबसे पहले महिला आयोग का दरवाजा खटखटाती है और महिला को एक उम्मीद बंध जाती है कि मेरा परिवार  बच जाएगा मुझे सुरक्षा मिलेगी और मेरे  कानूनी अधिकारों की बहाली होगी ।आज हजारों केस विभिन्न  जिलों के आयोग में लंबित पड़ें हुए है जिनका निपटारा नहीं हो पा रहा है महिलाएं आयोग के समन का इंतजार कर रही है उनके  न्याय की आस में कई महीने निकल गए लेकिन सरकार एक अध्यक्ष तक नियुक्त नहीं कर पा रही है इससे सरकार की महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता नजर आती है।वैसे ही महिला आयोग की जो शक्तियां हैं वह बहुत ज्यादा सीमित है। महिलाएं थाने में जाने से पहले महिला आयोग की अदालत में जाती है क्योंकि न्यायालय की प्रक्रिया बहुत लंबी है।इसलिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति मांग करती है कि सरकार तुरन्त महिला आयोग के पद पर नियुक्ति करे नहीं तो जनवादी महिला समिति महिलाओं को लामबंद करके सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।