नाहन: 3 साल से जनता को ठग रही हैं सुक्खू सरकार,राज्य भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने साधा निशाना..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 नवंबर :
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार प्रदेश के लोगों को बार-बार मूर्ख बना रही है और जिस तरह से लोगों को ठगी करके सत्ता में आई है, अब 3 साल गुजरने के बाद भी लोगों के साथ इस सरकार ने ठगी का सिलसिला जारी रखा है। यह आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज और स्थानीय निकायों के चुनावों के बारे में लोगों को मूर्ख बना रही है ।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर नई पंचायतों के गठन और पंचायत के पुनर्सीमांकन के आदेश कर रही है और दूसरी ओर राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में स्थानीय निकायों और पंचायतों के पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार राज्य में पंचायती राज चुनाव करवाने के लिए टालमटोल कर रही है जबकि दूसरी ओर सरकार के पंचायती राज मंत्री समय पर चुनाव कराने की बात कर रहे हैं । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यदि समय पर चुनाव करवाने हैं तो सरकार द्वारा अभी तक पंचायत का आरक्षण रोस्टर जारी क्यों नहीं किया है ।
इससे साबित होता है की प्रदेश सरकार पंचायत के चुनाव टालना चाहती है और राज्य की जनता को धोखे में रखकर मूर्ख बना रही है । उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश की जनता को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए की पंचायत के चुनाव कब करवाए जाएंगे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत के पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन पर प्रतिबंध तो लगा दिया है और चुनाव आचार संहिता की बात भी कही है परंतु अभी तक चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार जनता को भ्रमित कर रही है और सभी जानते हैं कि दिसंबर 2025 में पंचायत चुनाव की 5 वर्षीय अवधि समाप्त हो रही है और इस अवधि के समाप्त होने के बाद चुनाव टालने का कोई औचित्य नहीं बनता। विनय गुप्ता ने कहा कि यदि समय पर चुनाव नहीं कराए गए तो इससे पूरे क्षेत्र में पंचायतों के विकास पूरी तरह से प्रभावित होंगे और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विनय गुप्ता ने कहा की बार-बार प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए लोग इस सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे और 2027 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बिहार राज्य के चुनाव की तर्ज पर पूरा सबक सिखाएंगे



