राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली का कोई विद्यार्थी नहीं हुआ फेल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली  का कोई विद्यार्थी  नहीं हुआ फेल

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 मई : 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली में कोई दस जमा दो कक्षा में कोई भी विद्यार्थी असफल नहीं हुआ  कुल 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 9 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में ,  एक विद्यार्थी ने  द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि  केवल एक विद्यार्थी  की कंपार्टमेंट आई हैं  जमा दो कक्षा में 421 अंक लेकर  नेहा प्रथम, तमन्ना 398 अंकों के साथ द्वितीय तथा 384 अंक लेकर सिमरन तृतीय स्थान पर रही।   कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने विद्यालय की इस परीक्षा परिणाम को  विद्यालय की  परिस्थितियों के मध्यनजर बहुत अच्छा करार दिया तथा सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी  ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि हिंदी तथा कम्प्यूटर विषय के रिक्त पद थे परंतु हिंदी भाषा अध्यापक राम लाल ठाकुर एवं व्यवसायिक शिक्षिका प्राची पंवार तथा युवम सागर के कठिन परिश्रम से इन विषयों में भी सभी विद्यार्थी सफल रहें। विद्यालय के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया।  विद्यालय की संरक्षक तथा माननीय  विधायक पच्छाद चुनाव क्षेत्र रीना कश्यप विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर ने समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को इस बेहतर परीक्षा परिणाम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रामानंद सागर, सेवानिवृत प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, प्रवक्ता ललिता कुमारी, राजू राम उनियाल, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी,  राम लाल सूर्या तथा ललिता कुमारी आदि ने भी इस सफलता पर विद्यार्थियो को हार्दिक बधाई दी। गौरतलब जिनकी पिछले कई वर्षों से इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम नब्बे प्रतिशत से अधिक रहता आया हैं।