दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना में डोहगी उपरली स्कूल की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

अधीक्षक डाकघर ऊना मंडल भूपिंदर सिंह ने बताया कि गतदिवस पंडित आत्मा राम माॅडल हाई स्कूल डोहगी उप्परली में एक कार्यक्रम के दौरान कक्षा 7वीं से 9वीं की 10 छात्राओं को बधाई दी और विभाग की ओर से छात्रवृत्ति स्वरूप 6 हज़ार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया तथा छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता का उद्देश्य डाक टिकट संग्रह के प्रति रूचि बढ़ाना है। साथ ही विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
इसके अतिरिक्त स्कूल के प्रधानाचार्य लखनपाल ने भारतीय डाक विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को नई दिशा देने में सहायक होती हैं। उन्होंने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दें, भारतीय डाक विभाग की ओर से दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत मंडल स्तरीय परीक्षा चरण 22 सितम्बर, 2024 को और दूसरा चरण 20 नवम्बर, 2024 को सम्पन्न हुआ था।
इस अवसर पर निरीखक डाकघर ऊना विकास गुलेटिया, डाक पर्यवेक्षक जोगिंदर सिंह सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।