पुलिस ने 52.402 किलोग्राम चुरा पोस्त पकड़ा...... राजस्थान के चार युवकों दबोचा......

पुलिस ने 52.402 किलोग्राम  चुरा पोस्त  पकड़ा...... राजस्थान के चार युवकों दबोचा......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 14 सितंबर  

माजरा पुलिस थाना कि टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर, नेशनल हाईवे पर पांवटा से माजरा की तरफ आ रही एक गाड़ी की तालाशी लेकर पुलिस ने 52.402 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस इस मामले में राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले चार युवकों को हिरासत में लेक र आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र चौहान ने पुष्टि करते हुए करते हुए बताया कि 
 अन्वेषणाकर्ता मु.आ. भागवत प्रसाद पुलिस थाना माजरा की टीम को गश्त के  दौरान सैनवाला पुल पर गुप्त सूत्रों से सुचना मिली कि एक गाडी नम्बर एचआर-14 पी - 9300 जिसमे भारी मात्रा में चुरापोस्त हो सकता है पांवटा साहिब से माजरा की ओर आ रही है। डीएसपी बताया कि नाकाबंदी के दौरान  मेलियो कुछ  देर बाद एक गाडी  गाडी के अंदर चालक सहित 4 व्यक्ति बैठे थे जिनके नाम व पता पूछे गए। 

जिन्होने अपने अपने विशाल शर्मा पुत्र श्री सांवरिया लाल निवासी गांव,तह डुंगला जिला चितौडगढ राजस्थान शंभूलाल मीणा पुत्र श्री कानू लाल निवासी गांव खेडा अलीराज डा.पीराना तहसील डुंगला जिला चितोडगड राजस्थान, जितेन्द्र पुत्र श्री सुरजीत सिंह निवासी गांव मनोहरपुर जिला  जिंद हरियाणा व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सतु जोगी पुत्र श्री छगनलाल निवासी गांव  आमलिया जी का खेडा तहसील डुंगला जिला चितौडगड राजस्थान बतलाए है। 

चौहान ने बताया कि गाडी की तलाशी दौरान डिक्की से तीन बोरु प्लास्टिक बरामद हुए जिन्हे खोलकर चैक किए गए। तीनो बोरू के अंदर से 54.402 कि.ग्रा. चुरापोस्त बरामद किया गया। आरोपियों पूछताछ जारी है।