चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ ने नवाजा शिलाई के वीर सैनिक अमित कुमार को..

चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ ने नवाजा शिलाई के वीर सैनिक अमित कुमार को..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 जुलाई  :

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान की पोस्ट को एलओसी पर तबाह करने वाले सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के  गांव बाम्बल निवासी भारतीय सेना के जवान अमित कुमार, पुत्र गुलाब सिंह को चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल उपेन्द्र सिंह द्विवेदी द्वारा कमेंडेशन कार्ड से नवाजा है।

यह पुरस्कार सेना में किसी सैनिक को उसके असाधारण कार्य, बहादुरी और राष्ट्र सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। यह शिलाई क्षेत्र के लिए गौरव के क्षण है। मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित दुश्मन की चौकी को ध्वस्त कर अमित ने न सिर्फ क्षेत्र का, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया।