श्रावण अष्टमी मेले के दौरान 500 गृह रक्षक देंगे सेवाएं

श्रावण अष्टमी मेले के दौरान 500 गृह रक्षक देंगे सेवाएं

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर, 15 जुलाई : 

श्री नयना देवी जी मंदिर में 25 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक संभावित भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
 जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने आदेश जारी कर गृह रक्षा, पांचवीं वाहिनी, बिलासपुर को 500 गृह रक्षक (महिला गृह रक्षकों सहित) की सेवाएं मेले में तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

यह सभी गृह रक्षक 24 जुलाई 2025 की दोपहर तक पुलिस मेला अधिकारी, श्री नयना देवी जी को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। मेले में तैनात इन गृह रक्षकों के वेतन भत्तों की अदायगी श्री नयना देवी जी मंदिर न्यास द्वारा की जाएगी।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा ताकि मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।