गृह मंत्री के दौरे पर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा बदोंबस्त किए
नाहन,14 अक्टूबर देश के गृह मंत्री अमित शाह के 15 अक्टूबर को जिला सिरमौर के सतौन में एक दिवसीय प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक सुरक्षा बदोंबस्त किए गए हैं। जिले के एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि इस कड़ी में जनसभा स्थल में
प्रवेश के करने के लिए 10 डी.एफ.एम.डी प्रवेश द्वार स्थापित किये हैं। जनसभास्थल में प्रवेश करने से पहले सभी लोगों की प्रवेश द्वारा पर पूरी तरह से स्कैनिंग की जाएगी। एसपी ने बताया कि लोगों को कोई भी सामान जैसे थैले, पानी की बोतल, खाने.पीने की वस्तुओं, पैन, बीड़ी.सिगरेट, तम्बाकू तथा पार्टी के झंडे इत्यादि जनसभास्थल पर साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। लोगों को केवल अपना मोबाइल फोन लेकर ही
जनसभा स्थल पर जाने की इजाजत होगी। एसपी ने जनसभा में आने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि जनसभा में सम्मिलित होने के लिए अपने मोबाइल फोन के अतिरिक्त कोई
भी सामान वस्तुएं साथ लेकर सभा स्थल पर न आऐं ।