गुरुकुल स्कूल जमटा ने मनाया वार्षिक समारोह, छात्रों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

गुरुकुल स्कूल जमटा ने मनाया वार्षिक समारोह, छात्रों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

नाहन : गुरुकुल स्कूल जमटा द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। वार्षिक समारोह में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस कार्यक्रम मे समाजसेवी जगत राम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि जबकि रवि शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया । स्कूल की प्रिंसिपल रीता ठाकुर ने बताया कि कोरोना के चलते 3 साल बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूल के सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों ने ना केवल शैक्षणिक गतिविधियों में बल्कि खेलकूद गतिविधियों में भी राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किए है स्कूल का परीक्षा परिणाम पिछले कई सालों से बेहतरीन रहा है। स्कूल का संचालन कर रही HVN कमेटी के सदस्य प्रेम पाल ने बताया कि स्कूल का बेहतरीन तरीके से संचालन कमेटी द्वारा किया जा रहा है और आए दिन स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ ऐसा स्कूल का शुभारंभ समाजसेवी द्वारा किया गया था वह देखिए पूरा होता नजर आ रहा है।