नाहन: शहर के गुंनुघाट क्षेत्र से दबोचा फ़रार मुजरिम, पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 दिसम्बर :
नाहन शहर के गुंनुघाट क्षेत्र में गुरुवार को जिला सिरमौर पुलिस द्वारा अदालत उदघोषित मुजरिमों की धरपकड़ के लिय बने पीओ सेल ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक शातिर फरार मुजरिम को धर दबोचा है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पीओ सेल ने अदालत द्वारा उदघोषित मुजरिम नितीश कुमार पुत्र श्री उमेश कुमार निवासी गाँव व डाकघर काड़िया पीपलिया, थाना पचौर, तहसील पचौर , जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश को नाहन के गुन्नुघाट से दबोचने में सफलता प्राप्त की है ।
एसपी ने बताया कि उदघोषित अपराधी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में अभियोग संख्या 94/15 दिनाँक 19.05.20215 निम्नधारा 379,380 भारतीय दण्डा संहिता दर्ज है।
उन्होंने ने बताया कि मुजरिम मामले सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हो रहा था। एसपी ने बताया कि अदालत ने मुजरिम को भगोड़ा घोषित कर दिया था।




