गिरी पेयजल योजना: लाइनों की टैस्टिंग ,फिर टूटी अंडर ग्राउंड लाइन...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 सितम्बर :
शनिवार को धौंन गांव में टूटी पाइप लाइनों की हुईं टैस्टिंग में एक अंडर ग्राउंड लाइन टूट जाने से आईपीएच विभाग की गिरी पेयजल योजना को चालू करने की कवायदें सिरे नही चढ़ी।आईपीएच विभाग के एसई राजीव महाजन ने बताया कि धौन गांव में भारी बारिश से ध्वस्त होने के बाद जोड़ी गई लाईनों की आज टैस्टिंग की गई है।
महाजन ने बताया कि जिन टूटी लाइनों को जोड़ा गया था उनकी टैस्टिंग सही रही है। लेकिन एक अन्य लाइन जो अंडर ग्राउंड दबी है इस दौरान टूट गई है। उन्होंने बताया कि जल्द लाइन की मुरम्मत के बाद अब दुबारा आने वाले दिनों में टैस्टिंग की जायेगी।
शहर में अभी भी राशनिंग के जरिए आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि अर्पित का समय बढ़ाया गया है। आज खैरी योजना का 3 ट्यूब वेल से पम्पिंग शुरु कर दी गई है।
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण 15 दिन पहले ध्वस्त हुई गिरी योजना के अभी आने वाले कई दिनों तक ठीक होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे लोगों को अभी पानी की राशनिंग पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।