खारा के जंगल में अवैध शराब की 7 भट्टियां पकड़ी, 4400 लीटर लाहन नष्ट की

खारा के जंगल में अवैध शराब की 7  भट्टियां पकड़ी, 4400 लीटर लाहन नष्ट की

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 30 नवम्बर :

शराब बनाने  धंधे में लगे कारोबारियों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए पांवटा  व माजरा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खारा के जंगल में अवैध शराब बनाने की तीन भट्टियां पकड़ी । पुलिस ने मौके पर 4400  लीटर लाहन नष्ट भी की है। पांवटा की।डीएसपी।अदिति सिंह ने बताया कि अवैध शराब बनाने के धंधे में लगे लोगो के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।