बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण से भी अपनी आय बढ़ा सकती हैं महिलाएं

इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए राजेश्वर परमार ने कहा कि महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ कटिंग-टेलरिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से घर में ही अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाओं के लिए काफी अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि फल-सब्जी का उत्पादन और इनका प्रसंस्करण करके महिलाएं अपनी आय बढ़ा सकती हैं। शिविर के आयोजन के लिए आरसेटी की सराहना करते हुए राजेश्वर परमार ने कहा कि महिलाओं को इस तरह के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच रहा है।
इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। शिविर के समापन अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और संस्थान के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।