अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 सितंबर :
विधायक नाहन अजय सोलंकी ने हरीपुर खोल पंचायत के लोहगढ़ गांव में आयोजित कोहली क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक नाहन अजय सोलंकी ने लोगों की जन समस्याओं को भी सुना।
इस अवसर विधायक ने लोहगढ़ में दो बिजली के ट्रांसफार्मर और लोहगढ़ में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए वहां बोरवेल लगवाने के विभाग को निर्देश भी दिए। विधायक ने कहा कि लोहगढ़ से बंदा बहादुर रोड की डीपीआर 10 करोड़ 67 लाख और कोलर माता भद्रकाली रोड की डीपीआर 3 करोड़ 12 लाख की बनाकर नाबार्ड को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग के द्वारा टेंडर आवंटित कर दिए जायेगे .