कोटी धीमान पंचायत की महिला प्रधान इंद्रा देवी पर 6 महीने तक पंचायत की करवाई में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध. डीसी के आदेश..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 सितम्बर :
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत कोटि धीमान की प्रधान इन्द्रा देवी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में दोषी पाया है।
डीसी ने महिला प्रधान को नियमों के अनुसार कामकाज न करने का दोषी करार देते हुए आगामी छह महीने की अवधि के लिए पंचायत के किसी भी कार्य या कार्यवाहियों में भाग लेने पर प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए है।