अक्स न्यूज लाइन शाहपुर, 20 सितम्बर :
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज नागरिक अस्पताल शाहपुर परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नया नागरिक अस्पताल भवन शीघ्र ही लोकार्पित कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बनने वाला यह नया भवन अगले दो से तीन महीनों में तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में शिमला के चमियाणा और टांडा में रॉबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधा शुरू की गई है।
पठानिया ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में शाहपुर अस्पताल में विभिन्न उपकरणों की खरीद एवं विकास कार्यों पर लगभग 5 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। वर्तमान में अस्पताल में 16 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नए भवन में शिफ्ट होने के बाद यहां डायलिसिस की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी तथा शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी ताकि लोगों को नजदीक ही जांच की सुविधा मिल सके।
उपमुख्य सचेतक ने अस्पताल को ‘सेवा का मंदिर’ बताते हुए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से समर्पण भाव से सेवाएं देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने धारकण्डी के खरीडी गांव के जीवन कुमार, जिनका घर बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था,को 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त अस्पताल के लिए इनवर्टर, व्हीलचेयर, पंखे, बेड व बेंच आदि दान करने वाले दानी सज्जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। *नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नम्बर 6 का दौरा कर सुनी समस्याएं।*
उन्होंने बताया कि बीते ढाई वर्षों में इस वार्ड में 64 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई है। वार्ड में बनने वाले महत्वपूर्ण रास्ते का टेंडर हो चुका है और इसका कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्राथमिकता के आधार पर तीन-चार सोलर लाइटें जल्द लगवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त 10-12 परिवारों को हैंडपंप से पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया,नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी.डी. शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, जिप सदस्य नीना ठाकुर,पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील, प्रधानाचार्य बलजीत, आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह, नायब तहसीलदार शाहपुर राजिंदर पठानिया,शहरी कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चम्बियाल, डॉ. विजेंद्र, मदन राणा, रीना पठानिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद,विद्युत विक्रम शर्मा, शाहपुर अस्पताल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, रोटरी क्लब शाहपुर के सदस्य तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।