केलागं में पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया.........

केलागं में  पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया.........

  अक्स न्यूज लाइन --लाहौल स्पीति,  01  सितंबर -2023
जिला मुख्यालय के  केलागं में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण माह का शुभारंभ किया इस अवसर  पर  मुख्य अतिथि उपायुक्त लाहौल एंड स्पीति राहुल कुमार ने सर्वप्रथम पोषण महा का आगाज   केंद्रीय विद्यालय के केलागं  के विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई पोषण रैली मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह के शुभारंभ पर कृषि विभाग  और आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा मोटे अनाज और इससे बने खाद्य पदार्थों के स्टॉल का अवलोकन किया। इस शिविर में नारा लेखन चित्रकार भाषण व नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय केलागं  व राजकीय वरिष्ठ पाठशाला के केलागं  के  छात्र छात्राओं  ने भाग लिया। इस शिविर  में महिला एवं बाल विकास के लाभार्थियों की गोद भराई की रस्म भी की गई। 
उपयुक्त राहुल कुमार ने पोषण वाटिका का निरीक्षण भी किया जिसमें डब्लयू  सी डी  लाहौल एंड स्पीति द्वारा प्रदर्शित किया गया की कैसे पोषण वाटिका महिला और बच्चों में पोषण अंतर को कम करने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कार्यालय को जिले में पोषण वाटिकाओं का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन  करने  के  निर्देश दिए उपयुक्त राहुल कुमार ने कहा हिमाचल प्रदेश में नवजात बच्चों को जन्म देने के लिए गर्भधारण की महिला कुपोषण के जोखिम बना रहता है। इसके अलावा हमारे ऐसे हजारों  बच्चे हैं जो जन्म के समय कम वजन के होते हैं। गंभीर रूप से कुपोषित और मध्यम रूप से कुपोषित बच्चे है।
 उन्होंने कहा कि यह  खुलासा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बाल सुपोषण आयोजन के तहत इन बच्चों को विटामिन डी और आयरन ड्रॉप्स उपलब्ध कराई जाती है। जिससे इन बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाई जा सके। इसके लिए आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा ली जाती है। उन्होंने कहा जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों के लिए प्रतिमाह अंतिम शनिवार को बाल स्वास्थ्य क्लिनिक का भी आयोजन किया जाता है।