केंद्र ने लागू की यूनिफाइड पेंशन स्कीम,सूबे के कर्मचारियों ने जताया विरोध..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 01अप्रैल :
यूनिफाइड पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है, न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज यूनियन जिला सिरमौर द्वारा इस का पुरजोर विरोध किया गया है इसी कड़ी में आज सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर UPS का विरोध दर्शाया इसी मुताबिब जिलाघीस के द्वारा देश के प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया और पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए अनुरोध किया गया,
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, राज्य उपाध्यक्ष सुनील तोमर, नाहन खंड अध्यक्ष संदीप कश्यप, हरदेव ठाकुर,प्रीतिका परमार जिलाध्यक्ष महिला विंग, सुलक्षणा सचिव महिला विंग, सुमित कुमार, सोनू, रजत व कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।