प्राकृतिक आपदा की रोकथाम के लिए ......समीक्षा बैठक आयोजित

प्राकृतिक आपदा की रोकथाम के लिए ......समीक्षा बैठक आयोजित

अक्स न्यूज लाइन --  ऊना, 19 जून - 2023
 आगामी मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने की। बैठक में प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत चिन्हित संवेदनशील स्थानों व भवनों सहित आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व सामग्री की उपलब्धता बारे भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की कि वे वर्षा जल से प्रभावित होने वाले संभावित स्थानों पर वर्षा जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। इसके अलावा पुलिस होमगार्ड्स के अधिकारी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों का गठन करें। अतिरिक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए पंचायत स्तर पर सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करें ताकि बाढ़ व भूस्खलन जैसी आपदा की स्थिति में क्षेत्र वासियों को सुरक्षित स्थान मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने लोककथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए वर्षा ऋतु के दौरान किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण अन्य सामान के मरम्मत कार्य को भी समय रहते पूरा कर ले। 
उन्होंने बताया कि माॅनसून सीज़न के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं जिसमें तहसील अंब के तहत नकड़ोह खड्ड, हरोली तहसील के तहत हुम खड्ड दुलैहड़, अंबोआ खड्ड(गगरेट-दौलतपुर रोड), मावां सिंधियां खड्ड(गगरेट-अंब रोड़), संगनेई खड्ड(गगरेट-दौलतपुर चैक रोड) शामिल हैं।
माॅनसून सीज़न के दौरान जल भराव से प्रभावित क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र ऊना के तहत मिनी सचिवालस ऊना, जिला न्यायालय ऊना, डीसी काॅलोनी वार्ड 4, प्रेम नगर, फे्रंडस काॅलोनी, पुराना होशियारपुर रोड़ लाल सिंगी, सब्जी मंडी, हिल व्यू काॅलोनी झलेडा, सीएचसी संतोषगढ़, मनोहर मार्किट नारी(नजदीक डेरा बाबा रूद्रा) शामिल है। उपमंडल अंब के तहत अंब मेंन मार्किट, मेन बस अड्डा, अंब पुलिस थना, कुठेड़ बेला वार्ड 8, ग्राम पंचायत ज्वार प्राईमारी स्कूल नारी शामिल हैं। हरोली के तहत सलोह नजदीक तुती वाला पुल, चंदपुर नजदीक देव भूमि काॅलेज, पंडोगा नजदीक केसी काॅलेज, पंजावर व भदसाली के वार्ड 6 शामिल है। बंगाणा के तहत लठियाणी मार्किट(फेरी चैक), भलेत व डीहर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त गगरेट उपमंडल के तहत बने दी हट्टी, दौलतपुर चैक मार्किट, गगरेट वार्ड 1 व वार्ड 6 शामिल हैं। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में ऊना-बंगाणा, लठियाणी रोड़, मुबारिकपुर-चिंतपूर्णी रोड़, ऊना-होशियारपुर रोड बनखंडी सहित उपमंडल अंब और बंगाणा के अन्य सम्पर्क मार्ग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि स्वां नदी और उसकी सहायक खड्डों के किनारे रह रहे प्रवासी मजदूरों व उनके परिवारों के लिए माॅनसून सीज़न में किसी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है जिसमें ऊना-होशियारपुर नजदीक घालूवाल ब्रिज का क्षेत्र विशेष रूप से शामिल हैं। इन सभी आपदा संभावित स्थानों व भवनों में संभावित आपदा के दौरान किए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन कुमार, कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान, उद्यान विभाग के उप निदेशक संतोष बक्शी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा, के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
-0-