एनडीपीएस एक्ट: 2 मामलों में 5.070 किलो ग्राम चुरा पोस्त व 10 शीशी कफ सिरप पकड़ा, महिला समेत 3 आरोपी धरे...

एनडीपीएस एक्ट: 2 मामलों में 5.070 किलो ग्राम चुरा पोस्त व 10 शीशी कफ सिरप पकड़ा, महिला समेत 3 आरोपी धरे...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 अक्तूबर  :  
 सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी में लगे लोगों को दबोचने के लिए चलाए अभियान में पांवटा ब्लॉक में  एनडीपीएस एक्ट के  2 मामलों में 5.070 किलो ग्राम चुरा पोस्त व 10 शीशी कफ सिरप बरामद किया गया है। पुलिस ने एक महिला समेत 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए मिली गुप्त सूत्र से सूचना के आधार पर कीर्तन सिंह पुत्र श्री धनी राम, निवासी गोन्दपुर डा० निहालगढ़, तह० पांवटा साहिब व उसकी महिला साथी जो गांव व डा० भीटारी लोहता, जिला वाराणासी हाल निवासी गोन्दपुर नशे के धंधे में लगे हैं।
दोनों आरोपी आज  मोटरसाईकल न० HP17H-6385 HF-डिलक्स लेकर विकासनगर की तरफ भुक्की/चुरापोस्त खरीदकर पांवटा साहिब ला रहे है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों को मोटरसाईकल सहित काबू किया। मोटरसाईकल पर रखे बैग की तलाशी ली गई जिसमें तलाशी के दौरान 5.070 कि०ग्रा० चुरापोस्त बरामद हुई।
अदालत ने आरोपियों को 10 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड के रखने के आदेश दिये है।
 एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक अन्य मामले में  पाँवटा  पुलिस टीम ने गश्त के जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर नजदीक  गर्ल स्कूल पांवटा साहिब में  यमुनाघाट की तरफ से एक कार नम्बर HP71-6317 आई जिसे रोकने का इशारा किया गया जिस पर उसने अपनी कार साइड में खड़ा कर दिया। एसपी ने बताया कि  चालक ने पूछने पर अपना नाम यादवेन्द्र सिंह पुत्र श्री हुक्म सिंह निवासी वरदान भवन नज्द पुलिस कॉलोनी ददाहू, तह. ददाहू, जिला सिरमौर हि.प्र बतलाया। एसपी ने बताया कि तालाशी के दौरान  गाडी चालक के साथ वाली अगली सीट पर एक बैग के अन्दर प्लास्टिक थैली के अन्दर 10 शीशी प्लास्टिक 100 ML प्रत्येक, Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Syrup मार्का Lykarex-T cough Syrup 100 ml बरमद हुई है। आरोपी यादवेन्द्र सिंह कोई पर्ची व परमिट पेश पुलिस नहीं कर सका। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।