किन्नौर जिला के लोगों की समस्याओं का समयबद्ध सीमा में निपटान सुनिश्चित बनाएं संबंधित अधिकारी - जगत सिंह नेगी

बैठक में जिला की शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों से प्राप्त हुई शिकायतों के मदों पर चर्चा की गई तथा राजस्व मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का हल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बागवानी, जनजातीय एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निदेश दिए।
बैठक में बैठक में जिला की सड़कों की मरम्मत, बिजली की समस्या, सिंचाई एवं पेयजल की समस्या, नेटवर्क समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य करने के आदेश दिए।
उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने बैठक का संचालन किया और कैबिनेट मंत्री को विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों से अवगत करवाया। इससे पूर्व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निर्मित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस नवीनतम तकनीक से लैस विशेष शिशु देखभाल इकाई के निर्माण से जिला के लोगों को अब नवजात शिशु की देखभाल यहीं पर उपलब्ध होगी तथा जिला से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
बैठक में उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, एपीएमसी के निदेशक उमेश नेगी, भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष मान चंद नेगी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा अमित कल्थेक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, विभिन्न पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, गैर-सरकारी सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।