नाहन में हुआ 4 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, स्कूल सेफ्टी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्यशाला

नाहन में हुआ 4 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, स्कूल सेफ्टी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्यशाला
अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 जुलाई : 
 सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट के सभागार में स्कूल सेफ्टी प्रोजेक्ट के अंतर्गत डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समन्वयक ओंकार शर्मा ने बताया कि 8 जुलाई से 11 जुलाई तक चलने वाली इस चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रिंसिपल डाइट नाहन हिमांशु भारद्वाज ने किया। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यशाला में शीतकालीन प्राथमिक स्कूलों के 31 अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यशाला के पहले दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक राजन शर्मा ने बतौर रिसोर्स पर्सन अध्यापकों को हिमाचल के संबंध में डिजास्टर मैनेजमेंट की टर्मिनोलॉजी और हजार्ड प्रोफाइल के बारे में अध्यापकों के साथ चर्चा की और इस विषय में विस्तार से जानकारी दी। ओंकार शर्मा ने बताया कि इन अध्यापकों को प्रतिदिन अलग-अलग रिसोर्स पर्सन द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह अध्यापक अपने-अपने स्कूलों में इन तकनीकों का इस्तेमाल करके बचाव कार्य कर सकें।