अक्स न्यूज लाइन शिमला 5 नवंबर :
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा को कांग्रेस के नेता खरगे जी ने मोदी जी की गारंटी को मजाक बताया है। कांग्रेस के उस तथाकथित मजाक की वास्तविकता यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की घोषणा की और आज देश में 54 करोड़ जनधन एकाउंट है। उस समय कई आर्थिक विशेषज्ञ कहते थे कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा और आज जनधन एकाउंट में 2 लाख करोड़ रुपए हैं। कांग्रेस को बताना होगा कि घोषणा और वादों का मजाक कौन बना रहा है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत की घोषणा की। आज लोगों की मानसिकता और विचार में बदलाव आया है, लोग कहीं भी रैपर और सामन नहीं फेंकते हैं।
कश्यप ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान शुरू की और आज नवजात शिशुओं की सेक्स रेशयो में भारी सुधार आया है। राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्य में भी लिंगानुपात में भारी सुधार आया है, जहां सबसे ज्यादा अंतर था। कुछ राज्यों में लड़कियों की संख्या लड़कों से बढ़ गयी है।
कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की बात की थी और उन्होंने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के हित में जो कहा था उसे करके दिखाया है। मोदी सरकार में सबसे अधिक महिला मंत्री हैं। इंडियन डिफेंस फोर्स और पारा मिलिट्री के फाइटिंग फोर्स में पहली बार महिलाओं को कमीशन रैंक मिला। भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 हटाने की बात कही थी और प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 को हटा के दिखा दिया। भाजपा ने सदैव कहा था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करके दिखाया। कश्यप ने भाजपा पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष से पर निशाना साधते हुए कहा कि 1970 में कांग्रेस नेता ने गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए। कांग्रेस पार्टी ने जो जो वादे किए, उसे पूरा नहीं किया।