करियर आकदमी स्कूल की ऐशना सैनी ने कॉमर्स संकाय की मेरिट लिस्ट में 9 वां स्थान झटका...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 17 मई :
करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन ने एक बार फिर अपनी परंपरा को कायम रखते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कॉमर्स संकाय की प्रतिभाशाली छात्रा ऐशना सैनी ने प्रदेश की टॉप 10 मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया, ऐशना ने बताया कि वह आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। वहीं कक्षा 10 के मेधावी छात्र अनुराग ठाकुर ने प्रदेश भर में 7वां स्थान हासिल किया। दोनों छात्रों ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
वाणिज्य संकाय (Commerce Stream) के छात्रों ने भी अपने समर्पण से बेहतरीन परिणाम हासिल किए। उनका रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। कला संकाय (Arts Stream) के विद्यार्थियों ने मेहनत का परिचय देते हुए बहेतरीन प्रदर्शन किया और स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा जिसमे सौम्या तोमर (92%) प्रियंका थापा (91%) समृद्धि बंसल (90%)प्रतिशत अंक प्राप्त किये ।
विज्ञान संकाय (Science Stream) में छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त किये और उनका प्रदर्शन भी सहरानीय रहा जिसमे अक्षज गर्ग (93%), यशवर्धन सोलंकी(93%), प्रणव तोमर (92%), काजल शर्मा (92%) , अभयुदय बंसल (92%) प्रतिशत अंक प्राप्त किये ।|
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,“अनुराग और ऐशना सैनी ने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक सोच के साथ कोई भी छात्र असाधारण ऊंचाइयों तक पहुँच सकता है।” विद्यालय के चेयरमैन श्री एस.एस. राठी ने कहा, यह केवल विद्यार्थियों की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की उपलब्धि है। यह सफलता हमारे शैक्षणिक स्तर और टीमवर्क का परिचायक है।”
श्रीमती मधुलिका राठी ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “ऐशना सैनी और अनुराग हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”श्री मनोज राठी ने बताया कि विद्यालय के सभी छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रशंसनीय प्रदर्शन किया है। साथ ही कई छात्रों ने JEE Mains जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में भी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। यह करियर एकेडमी की गुणवत्ता, मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतीक है।