करियर अकादमी स्कूल की 8 छात्राएं राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित ।
अक्स न्यूज लाइन नाहन ,25 सितम्बर :
जिला मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी स्कूल की छात्राओं ने अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फुटबॉल और बास्केटबॉल स्पर्धा में भाग लिया और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर स्कूल का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा (पावंटा साहिब) में 18-9-2024 से लेकर 21-9-2024 तक आयोजित हुई थी।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करियर अकादमी की छात्राओं की फुटबॉल टीम रनर अप रही तथा फुटबॉल टीम की सात छात्राओं वंदना, अक्षिता पाराशर अपूर्वा, सुहांशी, आशना अमृता, नंदिनी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। एक छात्रा वर्षा गुरंग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कांगड़ा जिला में 4 अक्टूबर 2024 से 7 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होगीं। इस जीत पर स्कूल में खुशी का माहौल है।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि हमें जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना है तो हमें उस दिशा में अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व जीवन में खेलों के महत्व को भी बताया।
स्कूल के अध्यक्ष शिव शंकर राठी ने इस जीत पर बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खेलों के लिए स्कूल की आठ छात्राएं एक छात्रा बास्केटबॉल और सात छात्राओं का फुटबॉल टीम में चयनित होना स्कूल के लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने स्कूल की शारीरिक शिक्षकों को भी बधाई दी, उन्होंने सभी शिक्षक स्टाफ को स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद समेत सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया इस पर स्कूल के निदेशक मनोज राठी ने भी सभी चयनित छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।