कन्या स्कुल नाहन की छात्राओं को 150 ट्रैक शूट , एस एम सी ने की पहल...

कन्या स्कुल नाहन की छात्राओं को 150 ट्रैक शूट , एस एम सी ने की पहल...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जुलाई  :

नाहन शहर के विख्यात शिक्षण संस्थान पीएम शरीर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक सादे समारोह में स्कुल की 150 छात्रओं को स्कुल की एस.एम. सी. की तरफ से ट्रैक शूट वितरण किये गए।

ट्रैक शूट वितरण स्कुल की प्रिंसिपल डॉ आशिमा राघव ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ने एसएमसी का आभार जताया और कहा यह एक पुनीत कार्य है। उन्होंने बताया कि आज 150 छात्रओं को ट्रैक शूट वितरित किये गये है शेष छात्रओं को भी जल्द वितरित किए जायँगे। इस अवसर पर स्कूल एसएमसी के अध्यक्ष मुकेश रमौल व अन्य सदस्य एंव स्कूल स्टाफ उपस्थित था।