ऐतिहासिक पक्का टैंक परिसर: ज़िला प्रशासन की अधिसूचना 2 साल पहले रदद् पुलिस का एक्शन किस के इशारे पर..

ऐतिहासिक पक्का टैंक परिसर: ज़िला प्रशासन की अधिसूचना 2 साल पहले रदद्   पुलिस का एक्शन किस के इशारे पर..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जुलाई  :
 

ऐतिहासिक पक्का टैंक परिसर में करीब दो साल पहले जिला प्रशासन ने जब नो पार्किंग जॉन की अधिसूचना रदद् कर दी थी  फिर पुलिस किस के आदेशों पर आज भी वाहन मालिकों पर दबाव बना रही है।
 
 जिला प्रशासन ने करीब 2 साल पहले वर्ष 2005 में परिसर में  पार्किंग समेत अन्य गतिविधियों, विवाह समारोह आदि आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाने वाली अधिसूचना को रदद कर दिया था।
 
पक्का टैंक परिसर के प्रयोग को लेकर निर्णय लेने का अधिकार नगर परिषद को दे दिया था वैसे भी यह परिसर नगर परिषद की सम्पति है। कोई भी फैसला लेने का अधिकार सदन को ही है। सदन या नप प्रशासन चाहे तो परिसर की सुरक्षा को लेकर पुलिस बुला सकता है।अगर क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो जाए तो पुलिस एक्शन आवश्यक है।
 
नगर परिषद ने पक्का टैंक परिसर में छोटे शिव मंदिर तक का हिस्सा पेड पार्किंग के लिए एमसी पार्किंग के ठेकेदार के हवाले कर रखा है। सड़क से परिसर में आने वाले रास्ता भी पार्किंग से होकर गुजरता है।

आरोप है कि पंचायत भवन के सामने वाले एक बड़े हिस्से में नियमित रूप से बहूत से वाहन मुफ्त में पार्क किये जा रहे हैं। में सरकारी कर्मचारियों व आसपास के लोगों के भी है। अगर इस हिस्से में अन्य वाहन आ जाए तो पुलिस बुला कर चालान काटने का दबाव वाहन मालिक पर बनाया जा रहा है। यही नहीं एमसी पार्किंग के ठेकेदार पर दबाव डाला जाता है कि अगले हिस्से में वाहन कैसे पार्क करवा दिया।

पक्का टैंक परिसर में पेड़ पार्किंग में 1200 रुपये महीने शुल्क चुका कर वाहन खड़े करने आसपास के लोगों का कहना है कि जब हम से वसुली की जा रहा है तो अगले हिस्से में मुफ्त में नियमित पार्क होने वाले वाहनों से भी शुल्क वसूला जाए। या फिर सभी वाहन पार्किंग क्षेत्र में खड़े किये जाने के आदेश नगर परिषद को देने चाहिए।

 सवाल यहां के स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी है। क्योंकि दिनभर यहां वाहनों का आना जाना लगा रहता है उस वक़्त भी जब बच्चे  खुले में खले रहे होते हैं। ऐसे में मांग की जा रही है किनगर परिषद पहले की भांति चेन लगा दे ताकि नोनिहालों की सुरक्षा यकीनी हो और सारे वाहन पार्किंग में खड़े किये जायें।

एमसी पार्किंग के ठेकेदार अरविंद कपिला ने बताया कि नगर परिषद ने उन्हें रास्ते समेत पक्का टैंक परिसर में मन्दिर तक का एरिया पेड पार्किंग के लिए दिया है प्रति घन्टे के हिसाब से भी पर्ची कटती है। वाहन पर्ची न कटवा कर आगे जाकर मुफ्त में गाड़ी लगा लेते है। नियमित पार्किंग भी आसपास के लोग कर रहे हैं। ऐसे में उनका नुकसान हो रहा है। नगर परिषद को शिकायत की गई है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने इस मामले में कहा कि अगर नो पार्किंग जॉन की अधिसूचना ज़िला मैजिस्ट्रेट ने रद्द कर दी है तो पक्का टैंक परिसर में चालान नहीं हो सकता। एसपी ने कहा वो इस मामले रिपोर्ट तलब करँगे। ट्रेफ़िक इंचार्ज को  मौके का जायजा लेने के निर्देश दिये जा रहे हैं।