नए साल पर शिक्षा को नई दिशा, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने जीभी स्कुल को दी  प्रतियोगी पुस्तकों की सौगात।

नए साल पर शिक्षा को नई दिशा, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने जीभी स्कुल को दी  प्रतियोगी पुस्तकों की सौगात।

तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार(परस राम भारती):-

नए वर्ष के शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल करते हुए उपमंडलाधिकारी बंजार पंकज शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जीभी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पुस्तकों की व्यवस्था करवाई, जिससे विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मार्गदर्शन मिल सके।

उपमंडलाधिकारी बंजार पंकज शर्मा  ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ होना आवश्यक है, ताकि वे भविष्य की योजनाएं समय रहते बना सकें। पुस्तकालय में उपलब्ध करवाई गई ये पुस्तकें विद्यार्थियों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मार्गदर्शन प्रदान करेंगी और उन्हें दूर-दराज के कोचिंग संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनके शैक्षणिक लक्ष्यों, भविष्य की योजनाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उनकी रुचि और जिज्ञासा के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व समझाया।

इसके पश्चात उपमंडलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर स्वयं भी दोपहर का भोजन ग्रहण किया और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।

नए साल के अवसर पर की गई यह पहल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है। इस प्रयास से न केवल विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण और सुदृढ़ होगा, बल्कि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक होकर आत्मविश्वास के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकेंगे।