जनसमस्याओं के निवारण के लिए बकारटी पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारी
एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के माध्यम से जनसमस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों की ओर से उठाई गई विभिन्न समस्याओं का समाधान निर्धारित समय अवधि के भीतर करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के कई इंतकाल के मामलों को भी मौके पर ही दर्ज कर दिया गया।