एसआईयू टीम ने हरियाणा न कि कार से 15.6 ग्राम चिट्टा पकड़ा, 3 युवक धरे..

एसआईयू टीम ने हरियाणा न कि कार से 15.6 ग्राम  चिट्टा पकड़ा, 3 युवक धरे..

अक्स न्यूज लाइन नाहन,08 फरवरी :

नेशनल हाइवे पर शहर कांशीवाला सब्जी मंडी के नजदीक पुलिस की एसआईयू टीम ने बीती रात 11 बजे हरियाणा नम्बर की कार एचआर न 26 सी डब्लू- 7714 की तालाशी के दौरान 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि टीम ने मिलो गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों 30 वर्षीय रमन पुत्र जयपाल शर्मा निवासी गांव सुरला ,31 वर्षीय  शुभम ठाकुर पुत्र दर्शन सिंह ठाकुर निवासी गांव जंगला भूड़ व 38 वर्षीय अभिलाष ठाकुर पुत्र प्रीतम ठाकुर निवासी यशवंत कालोनी नाहन के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज करके हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच जारी है।